रक्षा बंधन- उपहार से झलके प्यार
Welcome To CitySpidey

Location

रक्षा बंधन- उपहार से झलके प्यार

इस रक्षा बंधन पर जब आपकी बहन आपकी कलाई पर अपनी राखी सजाएगी, तब आप उसे क्या ख़ास उपहार देने वाले हैं।

रक्षा बंधन- उपहार से झलके प्यार

रक्षा बंधन के मौके पर जहां एक तरफ़ बहनों की चिंता ये होती है कि बाज़ार में एक से बढ़कर एक मनलुभाती राखियों में से अपने प्यारे से भाई के लिए सबसे सुंदर, सबसे     प्यारी राखी कैसे ख़रीदें तो वहीं भाइयों की चिंता तो इससे भी बड़ी होती है। वे सोचते हैं कि अपनी बहन की अनमोल सी राखी के बदले वे उसे ऐसा क्या उपहार दें, जिनसे उनका प्यार भी झलके और जो प्यारी बहना को दिल से पसंद भी आए। वैसे तो बहुत से भाई सोचते हैं कि सबसे अच्छा तो यही है कि वे बहन को रक्षा बंधन पर राखी बांधने के बाद गिफ्ट में कोई चीज़ न देकर रुपये ही दे दें। इससे वह ख़ुद ही अपनी पसंद का कुछ भी गिफ्ट ले लेगी तो हमारी सलाह है कि आप ऐसा न करें। उपहार सिर्फ़ एक तोहफ़ा भर ही नहीं होता, बल्कि उसमें आपका प्यार, आपकी भावनाएं और आपके विचार तक छिपे होते हैं। साथ ही उससे ये तक ज़ाहिर होता है कि आप अपनी बहन को कितना समझते हैं। उसकी पसंद-नापसंद के बारे में कितना जानते हैं।
दरअसल उपहार तरीका भी है ये कहने का कि आप हमारे लिए ख़ास हैं। उपहार रिश्तों में मज़बूती और गहराई भी लाते हैं। अब अगर आपको अपनी प्यारी बहन के लिए तोहफ़ा चुनने में परेशानी हो रही है तो यहां हम दे रहे हैं कुछ सुझाव-

1. ड्रैसज़

Credit: mydukaan.io


आपकी बहन चाहे बेहद स्टायलिश है या बहुत ही सादा मिज़ाज, यह एक ऐसा तोहफ़ा है, जो सभी को पसंद आता है। आप अपनी बहन के पसंदीदा रंग की कोई अच्छी सी ड्रैस बतौर तोहफ़ा दे सकते हैं।

2. ज्यूलरी

Credit: CitySpidey


यहां भी वही बात आती है कि आपकी बहन अगर ट्रैंडी ज्यूलरी पसंद करती है तो आपके पास ऑप्शंस की भरमार है। स्टोन ज्यूलरी, मैटल ज्यूलरी, सिल्वर ज्यूलरी या ट्राइब ज्यूलरी आजकल की टीनएजर्स की पहली पसंद है। अगर आपकी बहन आपसे बड़ी हैं या सादगी पसंद हैं तो आप उन्हें अपनी पसंद या बजट के अनुसार पर्ल, सिल्वर या गोल्ड ज्यूलरी दे सकते हैं।

3. बुक्स
 

Credit: CitySpidey

हालांकि आजकल किताबें पढ़ने में दिलचस्पी बहुत ही कम लोग लेते हैं। फिर भी एक तोहफ़े के रूप में किताबों का कोई मुकाबला नहीं, ज़रूरत है इसे समझने वाले नज़रिये की। सो अगर आपको लगता है कि आपकी बहन है औरों से थोड़ी अलग-अलग, औरों से थोड़ी जुदा-जुदा तो बस, ज़्यादा सोचे बिना चले जाइए किसी अच्छे से बुक स्टोर और ले आइए अपनी स्पेशल बहन के लिए स्पेशल सी बुक्स।

4. आइपॉड या म्यूज़िक सिस्टम
 

Credit: CitySpidey

उम्र चाहे कोई भी हो और पसंद चाहे कैसी भी हो, संगीत की भाषा ऐसी होती है, जो सभी को समझ आती है। सो एक तोहफ़े के तौर पर ये भी एक अच्छा ऑप्शन है। आप चाहे तो अपनी बहन को तोहफ़े में कोई म्यूज़िक सिस्टम दे सकते हैं, आइपॉड दे सकते हैं। आजकल कारवां भी काफ़ी ट्रैंडी है और बजट फ्रेंडली भी। इसमें तो इतने गाने हैं कि आपकी बहन देर तक इनका लुत्फ़ उठा सकती है।

5. चॉकलेट
 

Credit: CitySpidey

अगर आपकी बहना रानी ऐसी है, जिसके साथ आपकी नोकझोंक लगी रहती है तो चॉकलेट की मिठास से बढ़कर गिफ्ट भला और क्या हो सकता है इस ख़ास मौके पर, जो है सिर्फ़ भाई-बहन के नाम। उस पर सबसे अच्छी बात तो ये है कि बाज़ार में चॉकलेट की इतनी वैरायटी एक से बढ़कर एक खूबसूरत पैकिंग में उपलब्ध है कि आपके लिए चुनना मुश्किल हो जाएगा। साथ ही इसका वज़न आपकी जेब भी आसानी से उठा सकती है।

6. पेंटिंग किट
 

Credit: waspakenya.or.ke

कलात्मक स्वभाव वाली अपनी बहन के लिए तो आपको ज़्यादा सोचने की ज़रूरत ही नहीं है। ढेर सारे ब्रश, रंगों और कुछ कैनवॉस की एक किट बनाइए और अपनी बहना के हाथों में सौंप दीजिए इस राखी पर।
7. परफ्यूम
 

Credit: CitySpidey

परफ्यूम एक तोहफ़े के रूप में इतना ख़ास होता है कि ये बहुत ही ख़ास मौकों पर और ख़ास लोगों को दिया जाता है। यहां तक कि यह पहले राजा-महाराजाओं और नवाबों का शौक हुआ करता था। सो अपनी स्पेशल बहन के साथ अपने रिश्तों को महकाने के लिए आप भी एक अच्छा सा परफ्यूम या इत्र दे सकते हैं। हां, मगर यहां डियो देने की ग़लती मत कर दीजिएगा, क्योंकि पसीने की स्मैल को दूर करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले डियो को बतौर गिफ़्ट अच्छा नहीं माना जाता।
 
8. कॉस्मैटिक्स गिफ्ट हैंपर
 

Credit: Pinterest

सजना-संवरना हर लड़की का पहला अधिकार है और अगर आप उन भाइयों में से नहीं हैं, जो बनने-संवरने पर अपनी बहन के साथ टोका-टाकी करते हैं तो एक अच्छे से ब्रांड का कॉस्मैटिक गिफ्ट हैंपर आपकी बहन के चेहरे पर एक मुस्कान लाने के लिए काफ़ी है।

9. बैग या वॉलेट

Credit: CitySpidey

स्टायलिश बैग या वॉलेट आपकी बहन की उम्र या पसंद के हिसाब से एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है। साथ ही यह एक बेहद उपयोगी चीज़ भी है। चाहे आपकी बहन स्टूडेंट हो या वर्किंग, ये गिफ्ट हर लिहाज़ से उसके लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। और हां, बैग या वॉलेट गिफ्ट करते समय उसमें कुछ पैसे रखना न भूलें, ताकि ये कामना भी साथ हो कि आपकी बहना का बैग रहे हमेशा भरा-भरा। 

10. वॉच
 

Credit: CitySpidey

बेशक आप चाहेंगे कि आपकी बहन के जीवन की हर घड़ी सुहानी हो, हर वक़्त अच्छा हो तो इन्हीं भावनाओं के साथ अगर एक अच्छी सी वॉच भी उसे गिफ्ट कर दी जाए तो क्या कहने।

11. म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट
 

Credit: CitySpidey

ये गिफ्ट आइटम थोड़ा ख़ास भी है और अलग हटकर भी। म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट्स जैसा तोहफ़ा देने वाला भी ख़ास होता है और पाने वाला भी। अगर आपकी बहन पहले से ही कोई म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट बजाना जानती है, तब तो बहुत अच्छी बात है और अगर ऐसा नहीं है, तब तो और भी अच्छा है। इस म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट्स से आप अपनी बहन को कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित भी कर सकते हैं। 

तो ये थे कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज़, जो नए भी थे और पुराने भी। इनकी बदौलत आपकी बहन महसूस करेगी अपने को बेहद स्पेशल, बेहद ख़ास।